class="post-template-default single single-post postid-536 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar nav-float-right separate-containers header-aligned-left dropdown-hover" itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

Block Diagram of Computer in Hindi – कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम

कंप्यूटर का Block Diagram कंप्यूटर के बनावट के बारें में बताता है कि computer वास्तव में कार्य कैसे करता है। साथ ही साथ Block Diagram हमें यह भी बताता है कि कंप्यूटर में कितने component होते है और वे सारे एक दूसरे से कैसे connect होते है और किस तरह से कार्य कर रहे होते है।

कंप्यूटर Block Diagram के माधयम से हम यह आसानी से समझ सकते हैं कि कंप्यूटर वास्तव में काम कैसे करता है और वह अपनी कार्य को कैसे पूरा करता है।

आईये एक उदाहरण के माधयम से इसे अच्छे से समझने का प्रयास करते है। हम आपको एक daigram बताएंगे जिसको देख के आप आसानी से समझ जायेंगे की कंप्यूटर अपना कार्य कैसे कर रहा होता है।

Computer निम्न घटको से मिलकर बना है:

  • Input
  • CPU
  • Memory
  • Output

इनपुट डिवाइस (Input Device)

एक ऐसा device जिसके माध्यम से computer को input (data और instruction) दिया जाता है। उसे input device कहते है।

Input device के बिना computer पर कोई भी कार्य करना असंभव है। क्योकि यही एक माध्यम है जिसके जरिये कंप्यूटर को कोई भी कार्य करने के लिए बोला जाता है।

Input Device के Example की बात की जाये तो:
● Keyboard (कीबोर्ड)
● Mouse (माउस)
● Microphone (माइक्रोफोन)
● Scanner (स्कैनर)
● Trackball (ट्रैकबॉल)
● Joystick (जॉयस्टिक)
● web cam (वेब केम)

Download: Computer Fundamental PDF Notes in hindi  🚀

सीपीयू (CPU)

यह device input device द्वारा दिए गए डाटा को उनके निर्देश के अनुसार प्रोसेस करता है और आवस्यकतानुसार output देता है।

CPU मतलब Central Processing Unit (सेंट्रल प्रोसेस यूनिट) होता है। सीपीयू को कंप्यूटर का दिमाग बोल सकते है। यह कंप्यूटर के सभी कार्यो को नियंत्रित करता है। CPU कंप्यूटर से जुड़े सारे device को नियंत्रण करता है।

CPU भी दो unit से मिलकर बना होता है-

  • ALU (ए.एल.यू)
  • CU (सी.यू)

ALU (ए.एल.यू):- ALU का अर्थ “आर्थमेटिक लॉजिक यूनिट” (Arithmetic Logic Unit) होता है। यह CPU का एक महत्वपूर्ण भाग है इसके वजह से ही अंकगणितीय कार्य जैसे जोड़ना, घटाना, भाग करना, और गुणा करना और तार्किक (logic) कार्य जैसे AND, NOT, NOR आदि पुरे होते है।

CU (सी.यू):- CU का अर्थ ‘कंट्रोल यूनिट’ (control unit) होता है। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह कंप्यूटर से जुड़ी हुई सभी डिवाइसो और उनके कार्यों को नियंत्रित (control) करता है।

Memory (मैमोरी)

यह एक ऐसा डिवाइस है जिसका use data और instruction को store करने के लिए किया जाता है।

Memory दो प्रकार की होती हैं –

  • Primary Memory (प्राइमरी मैमोरी)
  • Secondary Memory (सेकेंडरी मैमोरी)

आउटपुट डिवाइस (Output Device)

यह एक ऐसा device है जो process की प्रक्रिया पूरा होने से जो रिजल्ट प्राप्त होता है उसे user तक ले जाने का कार्य करता है।

Output डाटा अलग अलग रूप में हो सकता है जैसे की image, PDF, video, audio आदि।

Outuput device के कुछ उदाहरण इस प्रकार है :
● Monitor (मॉनिटर)
● Speaker (स्पीकर)
● Printer (प्रिंटर)
● Projector (प्रोजेक्टर)
● Plotter (प्लॉटर)
● Headphone (हेडफोन)


इसे भी पढ़े:

Leave a comment