नमस्कार दोस्तों! इस article के माधयम से आज हम जानेंगे की computer के नुकसान (Disadvantage of Computer in Hindi) कौन कौन से है एकदम आसान और सरल शब्दों में।
1.बुध्दिहीन (No mind): Computer खुद से कुछ भी कार्य नहीं कर सकता है जब तक use कोई command न दे। इसके पास सोचने और निर्णय लेने का quality नहीं होता है।
2. खर्चीला (Expesive): Computer hardware और software काफी महंगे होते है साथ ही साथ इसको समय समय में upgrade भी करते रहना पड़ता है।
3. वायरस का खतरा (Immune to Virus): अगर आप computer को बिना antivirus के चलाते है तो आपके computer के hack होने का खतरा बना रहता है साथ ही साथ आपके computer में store data के नष्ट होने का भी खतरा बना रहता है।
4. विद्युत पर निर्भरता (Depends on Electricity): Computer बिना electricity के चलना imposible है बिना लाइट के computer की कल्पना ही नहीं कर सकते है।
5. मनुष्य पर निर्भरता(Human Dependency): कंप्यूटर को भी कार्य अपने से नहीं कर सकता जब तक कोई उसे कोई कमान ना दे यूजर की इस कमान के आधार पर ही कंप्यूटर अपना कार्य करता है अर्थात हम यह कह सकते हैं कि मनुष्य के बिना कंप्यूटर चलाना पॉसिबल ही नहीं है।
6. स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं(Health Issuse): अगर हम कंप्यूटर को लगातार उसे करते हैं तो हमारे स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है कमजोर हो सकती है और साथ साथ सर दर्द होने का भी चांस है इसलिए हमें कंप्यूटर जरूरत के समय ही करना चाहिए।
7. लत (Addiction): कंप्यूटर को ज्यादा चलने से हमें इसकी आदत सी हो जाती है इसे बिना मतलब के चला रहे होते हैं जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है तो कंप्यूटर के उपयोग उतना ही करना चाहिए जितना इसकी आवश्यकता है।
1 thought on “Computer के नुकसान (Disadvantage of Computer in Hindi)”