इस लेख में हम सिखने वाले है How to define a title for the document in html with example in hindi के बारे में, इसमें हम आपको इसका कोड भी दे रहे होंगे। अगर आप एक beginer है तो भी यह आपके लिए best लेख होने वाला है।
How to define a title for the document in html with example in hindi
HTML में title tag का use head section में किया जाता है। जहा आप अपने project का नाम लिख रहे होते है। इसमें लिखा हुआ line ब्राउज़र के tab बार में देखने को मिलता है।
आइये अब इसे एक example के माध्यम से समझने का प्रयास करते है।
<!DOCTYPE html> <html> <head> <title>मेरी पहली वेबसाइट</title> <!-- यह शीर्षक टैब में दिखाई देगा --> </head> <body> <h1>स्वागत है मेरी वेबसाइट पर!</h1> <p>यह मेरी पहली HTML वेबसाइट का उदाहरण है।</p> </body> </html>
ऊपर दिए गए code में आप देख सकते है “मेरी पहली वेबसाइट” जो है वो इस code का title है।
इसको और अच्छे से समझने के लिए आप निचे दिए गए video को देख सकते है।
हम आशा करते है की आपको आपके सवाल How to define a title for the document in html with example in hindi का जवाब मिल गया होगा।
सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले हमारे लेख👇🏻
- How to define subscripted text? explain in hindi
- How to fix table header and footer in HTML?
- How to define a title for the document in html with example in hindi
- How to underline text in html using css
- How to define an unordered list in HTML?